आईपीएल के 2018 से 2022 संस्करण यानी अगले पांच वर्षों तक वीवो टूर्नामेंट का टाइटल स्पोंसर रहेगा। कंपनी आईपीएल में खेल स्पर्धाओं, मार्केंटिंग आदि से जुड़ी रहेगी। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इसे लेकर कहा 'हम वीवो के साथ एक बार फिर जुड़कर खुश हैं, जो अगले पांच वर्षों तक हमारा टाइटल स्पोंसर होगा। वीवो के साथ हमारा पिछले दो सत्रों में साथ रहा है और हमें यकीन है कि आगे यह साथ और बढ़ा और बेहतर होगा।'