पाकिस्तान के धुंआधार तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Webdunia
बुधवार, 16 अगस्त 2023 (13:47 IST)
पाकिस्तान के अनुभवी वामहस्त गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और विशेषाधिकार की बात रही है। इस अध्याय को खत्म करते हुए मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के नये सफर की शुरुआत करने के लिये रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं से मुकाबला करते हुए दर्शकों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरित कर पाऊंगा।”

वहाब ने पाकिस्तान के लिये 27 टेस्ट खेलकर 34.50 की औसत से 83 विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिये 91 एकदिवसीय मैच (120 विकेट) और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (34 विकेट) भी खेले। वह इस साल हुई पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ल्मी का हिस्सा रहे थे।राष्ट्रीय टीम से दामन छूटने के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और वह इस साल जनवरी में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कार्यवाहक खेल मंत्री नियुक्त किये गये थे।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख