पाकिस्तान पहुंचते ही इन 3 वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स को हुआ कोरोना, एक और दौरा खटाई में

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (11:49 IST)
कराची:बड़ी मुश्किल से कोई टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए राजी हुई थी और अब उस टीम को कोरोना ने जकड़ लिया हैबायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और आलराउंडर रोस्टन चेज तथा काइल मायर्स नौ दिसंबर को यहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

इन तीनों के अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर कोचिंग सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बयान में यह जानकारी दी।

पॉजिटिव पाए गए चारों लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इन्हें अब 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा जिसके बाद इनका दोबारा परीक्षण होगा।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पहुंचने पर हमारे परीक्षण में चार कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि उस समय हुई है जब खिलाड़ी और स्टाफ अपने कमरों में पृथकवास से गुजर रहे हैं। हमारी तैयारी की योजनाओं को इससे झटका लगने के बावजूद हमें भरोसा है कि दौरा जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले बाकी सभी का पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया था और कराची पहुंचने के बाद भी उनके दो पीसीआर नतीजे नेगेटिव आ चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले से ही हमारे कई खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट दौरे से कोविड-19 संक्रमण के खतरे को पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है।’’

ग्रेव ने कहा, ‘‘हमारी टीम से तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से हमारी तैयारियों पर गंभीर असर पड़ेगा लेकिन बाकी टीम अच्छी स्थिति में है।’’पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी।

बाबर को वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद

कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम सोमवार से वायरस से प्रभावित वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवर की श्रृंखला में विजयी लय जारी रखेगी।

वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी - बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, आल राउंडर रोस्टन चेज और काइल मेयर्स - कराची में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये हैं जिससे वे ट्वेटी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। वे कराची में 10 दिन के लिये पृथकवास में रहेंगे और जब तक वे नेगेटिव नहीं आते टीम डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे।

वेस्टइंडीज की ट्वेंटी20 टीम में पहले ही कई शीर्ष खिलाड़ी नही खेल रहे थे जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी कराची में ही खेली जायेगी। इसमें सफेद गेंद की टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल शामिल हैं। पोलार्ड टी20 विश्व कप के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे जबकि रसेल आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं।बाबर ने वीडियो कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसी (टी20) विश्व कप लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। ’’

निकोलस पूरन ने ट्वेंटी20 श्रृंखला के लिये पोलार्ड की जगह ली जबकि शाई होप वनडे में टीम की अगुआई करेंगे।
वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं, इस पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए बाबर ने कहा कि पृथकवास में क्रिकेटरों के लिये समय बिताना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम के लिये मुश्किल समय है जब आपके खिलाड़ी पॉजिटिव आ जायें। ’’उन्होंने कहा, ‘‘पृथकवास में रहना मुश्किल है, हमारी टीम भी इससे गुजर चुकी है। जब आप अकेले कमरे में होते तो आपके दिमाग में काफी नकारात्मक चीजें आती रहती हैं और इससे टीम संयोजन पर असर पड़ता है। ’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख