23 वर्षीय 6 फुट 5 इंच का यह कीवी पेसर पहली बार ही ले गया भारत के विराट विकेट

WD Sports Desk

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (16:43 IST)
INDvsNZबीते कुछ सालों में देखने में आ रहा है कि भारतीय बल्लेबाज उस गेंदबाज के सामने अहसज हो जाते हैं जो पहली बार या तो भारत में खेल रहा है या फिर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहा है।साल 2006 में मोंटी पनेसर हो या फिर साल 2017 में स्टीव ओ कीफ, साल 2021 में एजाज पटेल हो या फिर साल 2023 में मैथ्यू कोहेनमन,  भारतीय जमीन पर नए चेहरे डजन के भाव से विकेट लेते हैं।

हालांकि भारतीय जमीन विदेशी तेज गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई है। लेकिन आज भारतीय टीम ने विलियम ओरूर्क को भी नायक बना दिया। चिन्नास्वामी टेस्ट से पहले उन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले थे और 19 विकेट लिए थे। यह आंकड़े काफी प्रभावित करते हैं।

हालांकि आज वह भारतीय जमीन पर गेंदबाजी करने उतरे तो उनका भारत में सबसे पहला विकेट सबसे बड़ा विकेट था। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने ओ राउरकी को गेंद सौंपी और उन्होंने तुरंत कोहली का कीमती विकेट लिया । कोहली ने उछाल लेती गेंद को खेलना चाहता लेकिन उसकी लैंग्थ पकड़ नहीं पाये और उनके दस्तानों से टकराकर गेंद लेग गली में ग्लेन फिलिप्स के हाथ में गई ।

ऋषभ पंत को सात के स्कोर पर ओ राउरकी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने जीवनदान दिया था, नहीं तो वह काफी पहले भारतीय पारी समेटने में मदद कर सकते थे।

WILL O'ROURKE - THE 23 YEAR OLD SENSATION...!!!

- Playing his first innings in India, O'Rourke picked 4/22, a generational talent for New Zealand.

6'5 clocking 140+ consistently.  pic.twitter.com/r16PIeZh00

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2024
हालांकि जायसवाल (13) को ओ राउरकी ने ऐजाज पटेल के हाथों प्वाइंट पर लपकवाया। केएल राहुल (0) इसी गेंदबाज की गेंद पर टिम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।

ALSO READ: 46 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, घरेलू धरती पर सबसे कम टेस्ट स्कोर

भोजनकाल में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बाउंसर मारकर परेशान किया और फिर मैट हैनरी ने एक शानदार कैच पकड़कर उनको चौथी सफलता दिलाई। ओरूर्क ने 12 ओवर में 6 मेडन ओवर निकाले और सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट लिए।

23 साल के इस गेंदबाज का कद 6 फुट 5 इंच है जिसने बैंगलूरू के मौसम और पिच का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाया। न्यूजीलैंड के फैंस का मानना है कि वह टीम में काइल जैमिसन जैसा प्रदर्शन कर सकते हैं।विलियम का यह प्रदर्शन चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 5 विकेट लेकर अपने टेस्ट क्रिकेट के सफर की शुरुआत की थी।


ALSO READ: विराट कोहली को भी क्या बाबर आजम की तरह करना चाहिए टीम से बाहर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी