विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज को ट्रेनिंग देंगे रामनरेश

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (00:50 IST)
बारबाडोस। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम को बांग्लादेश  और मेजबान आयरलैंड के साथ अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज और फिर विश्व कप के लिए तैयार करेंगे। 
 
वर्ष 2016 में अपने 13 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सरवन आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले ही बारबाडोस में चल रहे एक सप्ताह के ट्रेनिंग कैंप के लिए टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि आयरलैंड और विश्व कप दौरे के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को जो सपोर्ट स्टाफ घोषित किया है, सरवन उसका हिस्सा नहीं हैं। 
 
बोर्ड ने लेकिन सरवन को टीम के बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए मुख्य तौर पर चुना है। यह साफ नहीं है कि वह विश्व कप के लिए टीम के साथ दौरा करेंगे या नहीं। सरवन ने बताया कि उन्हें वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने यह प्रस्ताव दिया है। 
 
पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा, मैं खुश हूं कि यह जिम्मा मुझे मिला है। मुझे जब जिम्मी से फोन आया तो मैं बहुत उत्साहित हो गया था कि एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ जुड़ने का मुझे मौका मिला है। मैं यहां खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका निभाऊंगा और जो भी कमियां होंगी उसे ठीक करने का प्रयास करूंगा। मेरी कोशिश मुख्य कोच फ्लोएड रीफर की मदद करने की रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी