WTC Final: अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने लगातार गंवाए दो विकेट, लंच तक 69/2

Webdunia
शनिवार, 19 जून 2021 (17:04 IST)
जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार... जी हां, इस समय दुनिया भर के फैंस यही नगमा गुनगुना रहे होंगे। पहले दिन का खेल पूरी तरह से बर्बाद होने के बाद आख़िरकार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज आज हो ही गया। मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतने के साथ हुई और टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कीवी टीम के टॉस जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब टीम इंडिया को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, तस्वीर इसके एकदम अलग देखने को मिली।

नजरें जमा चुके रोहित शर्मा 68 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। जैमिसन ने एक अंदर आती हुई गेंद पर रोहित को चकमा दिया और वह स्लिप में मौजूद टिम साउथी को अपना कैच थमा बैठे।

टीम अभी रोहित के विकेट से उबरी भी नहीं थी कि तभी शुभमन गिल 64 गेंदों पर 28 रन बनाकर अपनी विकेट खो बैठे। नील वैगनर ने गिल को आउट कर भारत को दूसरा नुकसान पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख