ईरानी कप मैच में दो पारियों में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी (Video)

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2023 (14:02 IST)
ग्वालियर: युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को ईरानी कप मैच की दोनों पारियों में शतक और दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।शेष भारत की ओर से खेल रहे जायसवाल ने मध्य प्रदेश के विरुद्ध दूसरी पारी में शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। जायसवाल ने मैच की पहली पारी में 259 गेंद पर 30 चौकों और तीन छक्कों के साथ 213 रन बनाये थे।मैच के तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जायसवाल ने स्टंप्स तक 53 गेंद पर 58 रन बना लिये थे।
 
पहली पारी के दौरान, जायसवाल ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गये थे। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये खेलने वाले जायसवाल 2022-23 सीज़न की शुरुआत से लाल गेंद क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिये पदार्पण करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ दोहरा शतक (227) जमाया था। वामहस्त बल्लेबाज ने नवंबर 2022 में कॉक्स बाजार में बंगलादेश-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से भी 146 रन की शतकीय पारी खेली थी।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख