विदेशी लीग से करार करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने यूसुफ पठान

रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (10:10 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ट्वंटी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज यूसुफ पठान जल्द ही हांगकांग ट्वंटी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे। वह भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने किसी विदेशी ट्वंटी-20 लीग के साथ करार किया है।
 
यूसुफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बड़ोदरा क्रिकेट संघ (बीसीए) को आठ से 12 मार्च तक प्रस्तावित इस लीग में खेलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया है। पठान का मानना है कि इस लीग में खेलने से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में मदद मिलेगी।
 
पठान ने बताया, 'मैं सबसे पहले बीसीसीआई और बीसीए का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इसमें खेलने के लिए अनुमति दी। मैं इस लीग में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि यह आईपीएल की तैयारी के लिए अच्छा होगा। मैंने इसीलिये इसके साथ अनुबंध किया है।'
 
पठान ने अपनी पिछली पारी सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेली थी। उसमें उन्होंने 35 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
 
2012 में आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी की टीम में पाकिस्तानी शाहिद आफरीदी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज तैमल मिस्ल जैसे खिलाड़ी हैं। मिल्स हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में भी खेल चुके हैं। यूसुफ ने कहा कि वह टीम में खिलाड़ियों की लाइनअप के बारे में अधिक नहीं जानते हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह अच्छा अनुभव होगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें