पठान ने बताया, 'मैं सबसे पहले बीसीसीआई और बीसीए का आभारी हूं जिन्होंने मुझे इसमें खेलने के लिए अनुमति दी। मैं इस लीग में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि यह आईपीएल की तैयारी के लिए अच्छा होगा। मैंने इसीलिये इसके साथ अनुबंध किया है।'
2012 में आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी की टीम में पाकिस्तानी शाहिद आफरीदी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज तैमल मिस्ल जैसे खिलाड़ी हैं। मिल्स हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में भी खेल चुके हैं। यूसुफ ने कहा कि वह टीम में खिलाड़ियों की लाइनअप के बारे में अधिक नहीं जानते हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह अच्छा अनुभव होगा। (भाषा)