मुंबई। मशहूर भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है हैं। गौरतलब है कि 2019 में चल रहे विश्वकप स्कॉड में उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
युवी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 2007 के ट्वंटी-20 विश्व कप और 2011 के विश्व कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रह चुके हैं।सिक्सर किंग युवराज ने 2007 में डरबन में स्कॉटलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 में पदार्पण किया था। उन्होंने 2007 के ही ट्वंटी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं।
कैंसर जैसी बिमारी से लड़कर वह उन्होंने फिर वापसी की लेकिन उनकी फिटनेस और खेल का स्तर वैसा नहीं रहा। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2017 के आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में खेला। उनके सन्यांस की खबर के साथ ही देश में मौजूद उनके करोड़ों फैंस ने अपना दुख सोशल मीडिया पर प्रकट किया।
यह वीडियो एक फैन ने शेयर किया है। यवुराज सिंह ने एक बार इंश्योरेंस कंपनी के विज्ञापन में यह बात कही थी।
<