अंडर-19 विश्व कप, 2007 वर्ल्ड टी-20 और 2011 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने आखिरकार 10 जून 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई और अपने दम पर टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई। युवराज सिंह वे हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। सही मायनों में युवराज क्रिकेट के मैदान के साथ ही असल जिंदगी में भी योद्धा हैं। जानिए चैंपियन युवी के बारे में 12 खास बातें-
1. 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज टीम में 12 नंबर की ही जर्सी पहनकर खेलते हैं। उनके पिता योगराज भी क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की।
2. अंडर-19 विश्व कप 2000 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।
3. 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी वनडे से युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
4. 16 अक्टूबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से युवराज ने टेस्ट करियर की शुरुआत की।
5. सिक्सर किंग युवराज ने 2007 में डरबन में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था। उन्होंने 2007 के ही टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
6. युवराज सिंह ने 1997-98 में ओडिशा के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला, हालांकि इस मैच में युवराज कोई रन नहीं बना सके।
7. युवी ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 2007 के टी-20 विश्व कप और 2011 के विश्व कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया।
8. 2011 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में आए लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी को छुपाकर विश्व कप में हिस्सा लिया और अपने ऑलराउंडर खेल की बदौलत भारत को विश्व विजेता बनाया। इसके बाद युवराज सिंह को कैंसर के इलाज के लिए बोस्टन जाना पड़ा, जहां उन्होंने इस गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ी। 1 साल से ज्यादा समय तक कैंसर की जंग में युवराज को अंत में जीत मिली।
9. युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मुकाबले खेले। युवराज ने 132 आईपीएल मैच खेले हैं। युवराज ने टी-20 में 1177 रन बनाए हैं।
10. टेस्ट में युवराज के नाम 3 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन दर्ज हैं। वनडे में युवराज ने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों के साथ 8701 रन बनाए।
11. टेस्ट में युवराज का सर्वोच्च स्कोर 169, वनडे में 150 और टी20 में 77* है।
12. युवराज ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की धरती पर खेला। युवराज ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला।