युवराज के विस्फोट से जीता हैदराबाद, प्लेऑफ दावा मजबूत
रविवार, 15 मई 2016 (20:31 IST)
मोहाली। कप्तान डेविड वॉर्नर (52) के शानदार अर्धशतक के बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाबाद 42 रन के विस्फोट से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल नौ के रोमांचक मुकाबले में रविवार को सात विकेट से पराजित कर प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
पंजाब ने हाशिम अमला की 96 रन की शानदार पारी से चार विकेट पर 179 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन युवराज के आतिशी प्रहारों से हैदराबाद ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन ठोककर शानदार जीत हासिल कर ली। युवराज ने 24 गेंदों पर नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए। अमला को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
हैदराबाद की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हैदराबाद ने इसके साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम 12 मैचों में आठवीं हार झेलने के बाद प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई है।
युवराज ने बेन कटिंग (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 3.4 ओवर में अविजित 44 रन ठोककर हैदराबाद को दो गेंद शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। मोहित शर्मा की पहली गेंद वाइड रही और फिर अगली गेंद पर युवराज ने डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का उड़ा दिया। कटिंग ने चौथी गेंद पर विजयी रन बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को वार्नर (52) और शिखर धवन (25) ने 68 रन की ठोस शुरुआत दी। धवन 22 गेंदों में चार चौके लगाने के बाद रनआउट हो गए। कप्तान वार्नर 13वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर हिट विकेट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दीपक हुडा ने 22 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
लेकिन असली करिश्मा किया युवराज ने जिन्होंने 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के ठोकते हुए अपनी पुरानी टीम पंजाब को टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। कटिंग ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। संजीव शर्मा ने 35 रन पर एक विकेट और पटेल ने 26 रन पर एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 96 रन की शानदार पारी से मैन ऑफ द मैच बने लेकिन उन्हें अफसोस रहा कि उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई। वे मात्र चार रन से अपना पहला टी20 शतक बनाने से चूक गए। अमला को इस टूर्नामेंट की नीलामी में खरीदा नहीं गया था और उन्हें देर से एक चोटिल खिलाड़ी की जगह पंजाब की टीम में शामिल किया गया।
आईपीएल नौ में अपना चौथा मैच खेल रहे अमला ने 56 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन की शानदार पारी खेली। अमला नाबाद 97 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर पीछे छोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए। अमला आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। यदि वे चार रन बना जाते तो इस टूर्नामेंट का सातवां और उनका पहला शतक उनके नाम आ जाता। अमला ने शुरुआत से लेकर आखिर तक पंजाब की पारी को अपने कंधों पर संभाले रखा।
अमला ने मुरली विजय (6) के साथ पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 33 रन, रिद्धिमान साहा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 6.5 ओवर में 54 रन, गुरकीरत सिंह (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.1 ओवर में 65 रन और डेविड मिलर (नाबाद 20) के साथ चौथे विकेट के लिए 2.2 ओवर में 21 रन जोड़े। साहा ने अपनी पारी में तीन चौके, गुरकीरत ने चार चौके और मिलर ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपने 50 रन 30 गेंदों में पूरे किए। पंजाब ने 100 रन 12.5 ओवर में पूरे किए। पंजाब ने आखिरी सात ओवर में 77 रन बटोरे। हैदराबाद को अपने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की चोट से झटका लगा। नेहरा 2.5 ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। भुवनेश्वर ने 32 रन पर दो विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 32 रन पर एक विकेट और मोएसिस हैनरिक्स ने 29 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)