यह पहली बार नहीं है जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आई हैं, 2023 में धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चहल का Surname हटा दिया था उसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। (A new life is beginning) हालांकि दोनों ने फैंस से गुजारिश भी की ऐसी अफवाहों से दूर रहे लेकिन अब फैंस को यह सब संकेत ही लगते हैं।