कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के कोच विजय दहिया ने कहा है कि विशेष कोच की भूमिका में पाकिस्तान के वसीम अकरम की मौजूदगी से इंडियन प्रीमियर लीग टीम को मजबूती मिलेगी।
केकेआर टीम प्रबंधन से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए दहिया ने कहा कि टीम का हिस्सा बनकर वे इसलिए प्रसन्न भी हैं कि देश के विभिन्न क्षेत्रों और विदेशों से भी खिलाड़ी एकत्र होते हैं और सबसे मिलने का मौका मिल रहा है।
केकेआर टीम के सहायक कोच दहिया ने कहा कि वे अच्छी 'रिजर्व बैंच' तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। (भाषा)