आइडिया कप पर श्रीलंका का अधिकार

गुरुवार, 14 जनवरी 2010 (00:28 IST)
PTI
महेलजयवर्धननाबाद 71 रनोपारबदौलश्रीलंकआइडियफाइनमेभारो 4 विकेहरदियाश्रीलंकजीवक्दर्मैी 9 गेंदेफेंकजानशेथीं

भारटॉहारनबाद 48.2 ओवरोमें 245 बनाे, जिसमेसुरेरैनसर्वाधिक 106 शामिथेश्रीलंकतरसे 'मैफ द मैच' कुलशेखरचाविकेलिएश्रीलंके 48.3 ओवमें 6 विकेखोकर 249 बनडाले

FILE
श्रीलंकसमय 15 गेंदोमेजीलिए 15 अंतिम 12 गेंदोमें 9 चाहिथेश्रीसंगेंचौकलगाकजयवर्धने 5 कियफिचौकलगाकटीजीकदफासलखड़कियाश्रीसंकिसी ‍चमत्काउम्मीकरनबेमानजयवर्धनविजयचौकलगाकअपनटीभारखिलाफ 2 साबाजीदिलदीकुमासंगकारो 'मैफ द सिरीज' पुरस्कानवाजगया

श्रीसंसबसखर्चिलसाबिहुउन्होंने 9.3 ओवमें 72 लुटाएआशीनेहरदूसरओवमेघायहोनमैटर्निंपाइंरहामहेलजयवर्धनअपनअनुभपूरलाउठायवनडकरिया 52वाअर्धशतजमाया, जिसकवजश्रीलंकखिताजश्मनानमेसफरहा

हालाँकि जीलिए 246 रनोलक्ष्पीछकरनउतरश्रीलंकटीशुरुआखरारहआशीनेहरपहलओवतीसरगेंउपुथरंगखातखोलनपहलस्लिमेविराकोहलहाथोझिलवदियाश्रीलंकखातनहीखुलथा

झटकबालंकसंभगयदिलशाकप्तासंगकारदूसरविकेलिए 93 महत्वपूर्साझेदारनिभाईदिलशान (49) युवरासिंविकेटकीपधोनदस्तानोमेसमडालासंगकारअर्धशतक (55) लगानबाहरभजस्पिजामेउलयुवराजसिंकैलपकनमेकोगलतनहीकी

श्रीलंके 158 रनोकुस्कोअपनचौथविकेथिलसमरवीररूमेगँवायासमरवीरो 27 रनोनिजस्कोरविंदजडेजसाबोल्दियाविकेभारतीखेममेऊर्जसंचाकियहै

श्रीलंकजीे 57 दूा, हरभजसिंअपने 10वेअंतिओवमेकादम्बी (18) पगबाधआउदियालंकजीदहलीि उसकछठविकेरणदीव (17) रूमेआउगया लेकिइसकबाजयवर्धनपरेरसालेकअपनटीो 4 विकेशानदाजीदिलाई

FILE
इससपहलटॉहारकपहलबल्लेबाजकरनउतरटीइंडियशुरुआबेहखरारहीश्रीलंकगेंदबाजोपहले 11 ओवरोमेभारशीर्बल्लेबाजक्रध्वस्दियाकुलशेखरवेलेगेदरभारतीपारजमनपहलबिखेदियादोनोगेंदबाजोे 11 ओवरोखेमेपाँदिग्गबल्लेबाजोपैवेलियरादिखाई

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर बगैर खाता खोले नुवान कुलशेखरा की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। कुलशेखरगंभीबोल्कियागंभीर के आउट होने के बाद मैदान में आए विराट कोहली भी वेलेगेदरा की गेंद पर विकेपीछकुमासंगकारा को मैच थमा बैठे। पूरी सिरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोहली मात्र 2 ही रन बना पाए।

भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराजसिंह का बल्ला भी आज रन उगलने में असफल रहा। वह भी वेलेगेदरा की गेंद पर युवी स्लिप में समरवीरा को कैच दे बैठे। इसके बाद कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भी 14 रनों के निजी योग पर कुलशेखरा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

भारत इन झटकों से अभी उबर भी नहीं पाया था कि वीरेंद्र सहवाग 42 रनों के निजी योग पर एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। 27 गेंदों में 42 रन बनाने के बाद सहवाग कुलशेखरा की गेंद पर विकेट के पीछे संगकारा के हाथों लपके गए।

लेकिन यहाँ से सुरेश रैना और रवींद्र जड़ेजा ने पारी को ‍संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने कमजोर गेंदों को नसीहत देने की ‍नीति अपनाई। रैना ने आज बेहतरीन अर्धशतक जमाया और अपनी उपयोगिता साबित की। दूसरे छोर पर जड़ेजा ने रैना का बखूबी साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। जड़ेजा 38 रन बनाने के बाद तिलकरत्ने दिलशान की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

जड़ेजा के आउट होने के बाद रैना ने अपने प्रहार जारी रखे और हरभजनसिंह को साथ लेकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। रैना ने आज अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का तीसरा सैकड़ा जमाया। हरभजन को साथ लेकर रैना ने सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े, जिसमें हरभजन का योगदान सिर्फ 11 रनों का था। रणदीव ने हरभजन को पगबाधा आउट लेने में सफलता पाई।

रैना ने अपने शतक के लिए केवल 110 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया। शतक लगाने के बाद रैना वेलेगेदरा की गेंद पर 106 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 48.2 ओवरों में 245 रनों पर आउट हो गई। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें