पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
आमिर ने 18 वर्ष और 136 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। लॉर्ड्स में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत छह विकेट झटककर उन्होंने अपने टेस्ट करिअर में विकेटों की संख्या 50 के पार कर ली और विटोरी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
इसके साथ ही आमिर दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने इंग्लैंड के लगातार तीन खिलाड़ियों को शून्य के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी पहली 10 गेंदों पर बिना कोई रन दिए चार विकेट निकाले जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
आमिर ने मात्र छह दिनों के अंतराल में दूसरी बार पाँच विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी इस मैच के दौरान अपने नाम की। उन्होंने शुक्रवार को जिन छह बल्लेबाजों को आउट किया उनमें से चार अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। (वार्ता)