इंग्लैंड की गेंदबाजी में विविधता नहीं:मूर्स

मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (20:09 IST)
इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने कहा कि दोनों टेस्ट में उनके गेंदबाजों में विविधता का अभाव देखा गया, जिसके कारण भारत के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी। भारत को जीत का पूरा श्रेय देते हुए मूर्स ने कहा कि मेजबान टीम ने दोनों टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा पूरा श्रेय भारत को जाता है जिसने हमसे बेहतर खेल दिखाया। चेन्नई में हमारे गेंदबाजों में विविधता नहीं दिखी। हमारे पास गेंदबाजी में विकल्पों का अभाव था। उन्होंने हालाँकि यह भी कहा कि स्कोर बोर्ड भले ही इसकी गवाही ना देता हो लेकिन उनके गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

मूर्स ने स्वीकार किया कि चेन्नई में दूसरी पारी में जहीर खान एंड कंपनी का सामना करना मुश्किल था। उन्होंने कहा ऑफ स्टम्प से बाहर आ रही और रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर रन बनाना मुश्किल होता है। जहीर ऐसी गेंद फेंकने में माहिर हैं। वैसे 387 का लक्ष्य देकर हम बेहतर स्थिति में हो सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

मूर्स ने किसी एक का नाम लिये बगैर कहा कि इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों के लिये यह श्रृंखला निराशाजनक रही। मोंटी पनेसर लय हासिल करने के लिए जूझतरहे। उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। हम उन्हें तैयारी के लिए श्रीलंका भेजना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कोच ने हालाँकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम जल्दी ही फॉर्म में लौटेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें