और भी मैच हुए थे फिक्स

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (01:08 IST)
गत वर्ष पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड दौरे पर न केवल लॉर्ड्स टेस्ट बल्कि आगे के कई मैच भी फिक्स किए गए थे लेकिन स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हुए भंडाफोड़ के कारण तय फिक्सिंग को अंजाम नहीं दिया जा सका। इसका खुलासा स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान यहां की एक अदालत में सुनाई गई रिकॉर्डेड बातचीत हुआ है।

सटोरिए मजहर माजिद और अंडरकवर पत्रकार मजहर महमूद के बीच इस बाचीत से पता लगा है कि टेस्ट सिरीज के बाद संभवत: पांच वनडे और दो ट्‍वेंटी-20 मैचों को भी फिक्स करने की योजना थी। इन मैचों का आयोजन टेस्ट श्रृंखला के तुरंत बाद होना था1

रिकार्डिंग में माजिद ने कहा था अगले माह के लिए हम काफी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। हम एक माह के अंदर दो और परिणाम देंगे। उसने संकेत दिए थे कि वनडे और ट्‍वेंटी-20 श्रृंखला में पाकिस्तान टीम हारेगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें