किले में तब्दील हुआ फिरोजशाह कोटला

बुधवार, 21 नवंबर 2007 (21:54 IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच गुरूवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के मद्देनजर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और उसके इर्दगिर्द कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मैच की शुरुआत के एक दिन पहले से ही समूचे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान दिल्ली पुलिस ने संभाल ली है। स्टेडियम के प्रवेश द्वारों पर और मैदान के भीतर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं और वे हरेक शख्स पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यहाँ तक कि मीडियकर्मियों को भी अपना पहचान पत्र अथवा मीडिया पास दिखाने पर ही स्टेडियम के भीतर जाने दिया जा रहा है।

इस काम में निजी सुरक्षा एजेंसी के जवान भी दिल्ली पुलिस की मदद कर रहे हैं। खोजी कुत्तों के दस्तों के साथ मौजूद निजी सुरक्षा गार्ड ने मैच के पहले अपनी तैयारियों की रिहर्सल भी की।

गुरूवार से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में दर्शकों की बड़ी तादाद की मौजूदगी की संभावना को देखते हए यातायात व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त की जा रही है। मैच के दिनों में स्टेडियम के आसपास के यातायात मार्ग में थोड़ा बहुत फेरबदल भी किए जाने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें