क्रिकेट जगत में सोन के निधन पर शोक

रविवार, 3 जून 2007 (11:57 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पर्सी सोन के निधन पर क्रिकेट जगत ने शोक जताते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया है।

आईसीसी के ही पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कोलकाता में एक बयान जारी कर कहा कि मैं जानता था कि सोन स्वस्थ नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि वह इससे उबर जाएगे। उनकी मौत विश्व क्रिकेट के साथ साथ मेरे लिए भी आघात जैसी है। वह एक प्रिय दोस्त और साथी थे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड ने भी बयान जारी कर कहा कि सोन अपने विचारों को सामने लाने में कभी भी नहीं झिझकते थे।

उन्होंने कहा कि सोन का महान कौशल खासकर बैठकों में नजर आता था। जहाँ विवाद की संभावना हो, वहाँ वह अपने कौशल से सभी को एक साथ एक दिशा में लाने में सफल हो जाते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें