गंभीर का चैम्पियंस लीग में खेलना संदिग्ध

सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (01:23 IST)
इंग्लैंड दौरे में केविन पीटरसन का कैच लपकने के दौरान सिर में लगी चोट की वजह से गौतम गंभीर भले ही स्वदेश आ गए हैं लेकिन अब भी उनकी सेहत ठीक नहीं है और उनका इंडियन चैम्पियंस लीग में खेलना संदिग्ध हो गया है

दिल्ली में जब उन्होंने न्यूरोसर्जन से चैकअप करवाया तो डॉक्टर ने उन्हें तीन से चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

गंभीर ने कहा कि मेरी आंखों में अभी भी तकलीफ है और सिर की चोट के कारण मैं अपनी नजरें स्थिर नहीं कर पा रहा हूं। इस वक्त मेरी जो स्थिति है, वह काफी नाजुक है।

गंभीर ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने कम से कम एक माह तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने की सलाह दी है। इसका यह मतलब है कि मेरा इंग्लैंड की वनडे सिरीज के तुरंत बाद खेली जाने वाली इंडियन चैम्पियंस लीग में भी मैं नहीं खेल पाऊंगा। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें