भारतीय एक दिवसीय टीम में वापसी करने वाले सौरव गांगुली ने कहा है कि बल्लेबाज के तौर पर नियमित जिम्मेदारी निभाने के अलावा वह इंग्लैंड और आयरलैंड की अनुकूल परिस्थितियों में बतौर गेंदबाज भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
गांगुली ने सीएनएन आईबीएन से कहा मुझे लगता है कि मैं गेंद से भी योगदान दे सकता हूँ। वहाँ हालात गेंदबाजों के मददगार होंगे और हर किसी को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड केा वनडे और टेस्ट श्रृंखला में एंड्रयू फ्लिंटाफ की कमी खलेगी, जो टखने की चोट से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा निश्चित तौर पर उन्हें फ्लिंटाफ की कमी खलेगी जो टीम से बाहर है। फ्लिंटाफ की मौजूदगी से काफी फर्क पड़ता। वैसे यह अच्छी श्रृंखला होगी।
गांगुली और सचिन तेंडुलकर को आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (26 जून से एक जुलाई) और पाकिस्तान के खिलाफ स्कॉटलैंड के ग्लैसगो में एक वनडे (तीन जुलाई) के लिए भारतीय एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों को पिछले महीने बांग्लादेश में वन-डे श्रृंखला के दौरान आराम दिया गया था।