गुल का विकल्प नहीं बुलाएगी पाक टीम

बुधवार, 11 अगस्त 2010 (15:11 IST)
FILE
इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने मेजबान के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट के लिए चोटिल तेज गेंदबाज उमर गुल के विकल्प के तौर पर किसी और गेंदबाज को नहीं बुलाने का फैसला किया है।

पाकिस्तान एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट नौ विकेट से हारने के बाद चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ रहा है लेकिन टीम मैनेजर यावर सईद ने कहा कि गुल के विकल्प के तौर पर किसी को नहीं बुलाया जाएगा। गुल की माँसपेशियों में खिंचाव है।

यावर ने कहा कि हमारे पास बैक अप के तौर पर तनवीर अहमद और वहाब रियाज मौजूद हैं और इसमें से कोई भी बाकी टेस्ट में गुल की जगह ले सकता है। उन्होंने संकेत दिए कि दोनों गेंदबाज दौरे की शुरुआत के साथ ही टीम के साथ बने हुए हैं और जरूर पड़ने पर गुल की जगह लेने को तैयार हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें