इंग्लैंड को हराकर ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने कहा कि उनकी नजरें अब खिताब पर लगी है। गेल ने कहा दो और मैच जीतने से खिताब हमारे नाम हो जाएगा।
इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि 16 रन पर तीन विकेट गँवाने के बाद नौ ओवर में 80 रन का संशोधित लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन रामनरेश सरवन और शिवनारायण चंद्रपाल की अनुभवी जोड़ी ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
गेल ने कहा कि उन हालात में इससे बेहतर बल्लेबाजी नहीं हो सकती थी। ऐसा वे पहले भी कई बार कर चुके हैं और इस मैच भी किया।
इंग्लैंड के कप्तान पाल कोलिंगवुड ने हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा जब आपको सिर्फ 80 रन बनाने हो और दस विकेट महफूज हों तो लक्ष्य मुश्किल नहीं। यदि दोनों टीम पूरे 20 ओवर खेलती तो बेहतर होता।