गेल ने बुकानन से बहुत कुछ सीखा

शुक्रवार, 19 जून 2009 (19:09 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच पद से हटाए गए जॉन बुकानन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कोच से क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ सीखा है।

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल में सम्पन्न इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल-2 में अपनी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को बुकानन को औपचारिक रुप से कोच पद से बर्खास्त कर दिया।

पहले से ही कई विवादों में घिरे बुकानन पर हाल में आईपीएल2 के दौरान कई कप्तानों की नीति और सौरभ गांगुली से कप्तानी वापस लेने जैसे उनके फैसलों ने भी काफी विवाद खडे़ कर दिए थे।

गेल ने बुकानन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी निगरानी में खेलने का बेहद अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने गुरुवार को ओवल में पत्रकारों से कहा कि जब आपके आसपास कुछ अलग सा होता है तो आप अलग अलग चीजों के बारे में सीखते हैं। मैंने बुकानन से जो कुछ सीखा, वह मेरे लिए बिल्कुल नई चीज थी और यह मेरी टीम के लिए लाभदायक साबित हुई।

गेल ने कहा कि उन्होंने बुकानन से क्रिकेट की बारीकियाँ सीखी हैं। उन्होंने कहा मैंने उनसे बहुत सी अच्छी बातें सीखी हैं और उनकी निगरानी में सीखने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें