चोट के कारण ओरम चैम्पियन लीग से बाहर

शुक्रवार, 27 अगस्त 2010 (18:32 IST)
FILE
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जैकब ओरम घुटने की चोट के कारण अगले माह दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्वेंटी-20 चैम्पियंस लीग में नहीं खेल पाएँगे। ओरम अगले सप्ताह घुटने की सर्जरी करवाएँगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारियों के अनुसार ओरम न्यूजीलैंड की ट्वेंटी-20 चैम्पियंस टीम सेन्ट्रल डिस्ट्रिक के लिए नहीं खेल पाएँगे। यह लीग 10 सितंबर से जोहानसबर्ग में शुरू होने जा रही है।

सेन्ट्रल डिस्ट्रिक टीम पहले रोस टेलर को गँवा चुकी है जो आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलेंगे। इसके लिए हालाँकि सेंट्रल डिस्ट्रिक को दो लाख डॉलर मिलेंगे।

घुटने की चोट के कारण ओरम बुधवार को श्रीलंका से स्वदेश लौट चुके हैं। उनको यह चोट मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के दौरान लगी थी लेकिन भारत के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच दौरान उनकी यह चोट फिर से उभर गई।

न्यूजीलैंड का मेडिकल स्टाफ चार से छह सप्ताह तक ओरम की चोट का निरीक्षण करेगा और उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर में होने वाली घरेलू श्रृंखला तक वह ठीक हो जाएँगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें