फिटनेस समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल नहीं किया गया है।
फ्लिंटॉफ के घुटने के पिछले 12 महीने में दो ऑपरेशन हो चुके हैं। वह पूरे सत्र में नहीं खेल सकेंगे। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई टीम के कप्तान रहेंगे। टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तिलन तुषारा, ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी, डग बोलिंगर और मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल शामिल हैं।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के तीन खिलाड़ी घरेलू की बजाय विदेशी टीम के लिए खेलेंगे। जैक्स कैलिस, रोस टेलर और कैमरून व्हाइट आरसीबी के लिये खेलेंगे। चैम्पियंस लीग की संचालन परिषद के सदस्य और कानूनी तथा व्यावसायिक मामलों के निदेशक डीन किनो ने कहा कि आरसीबी घरेलू टीमों को इसके लिए मुआवजा देगा।
एयरटेल चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट की टीमें