जॉनसन ने भारत दौरे की तैयारियाँ शुरू की

शनिवार, 28 अगस्त 2010 (16:10 IST)
FILE
भारत के खिलाफ आगामी दौरे में शानदार प्रदर्शन की कवायद में जुटे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने एसजी गेंद से अभ्यास कर अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, जो अक्टूबर में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच ट्राय कूले ने मिशेल जॉनसन और अन्य तेज गेंदबाजों को एसजी गेंद सौंपी, जिससे उन्हें इस दौरे पर इस नई गेंद से कोई समस्या न हो।

जॉनसन ने कहा कि एसजी गेंद से अभ्यास करना हमारा पहला कदम है। ऑस्ट्रेलियाई कूकाबूरा गेंद के मुकाबले में इसमें सीम थोड़ी अलग तरह की होती है। एसजी गेंद काफी सख्त भी होती हैं। जॉनसन ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा कि भारत में गेंद 10 ओवर के बाद रिवर्स हो सकती है। ऐसे हालातों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। यह कितनी भी सख्त हो, मैं इससे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें