तेंडुलकर-ब्रेडमैन समान दर्जे के खिलाड़ी:राइट

शुक्रवार, 13 मार्च 2009 (00:40 IST)
भारत के पूर्व कोच जॉन राइट ने कहा कि सचिन तेंडुलकर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के दर्जे के खिलाड़ी हैं और मास्टर ब्लास्टर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बनने की क्षमता है।

राइट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तेंडुलकर कम से कम 2011 विश्व कप तक खेलते रहेंगे और जब इच्छा होगी तभी संन्यास लेंगे।

पाँच साल तक भारतीय टीम के कोच रहे राइट ने कहा मुझे हमेशा से लगता था कि वह ब्रेडमैन के दर्जे के खिलाड़ी हैं और नमें टेस्ट और एकदिवसीय में मिलाकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने की क्षमता है।

उन्होंने एनडीटीवी से कहा कुछ ऐसा करना ब्रेडमैन की उपलब्धियों के समान होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें