द्रविड़ फिर विवादास्पद फैसले का शिकार

शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (20:15 IST)
इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर राहुल द्रविड़ का विवादास्पद फैसलों से पीछा नहीं छूट रहा है और पहले वनडे के दौरान आज अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दिया जबकि हाट स्पाट में गेंद के बल्ले से छूने की पुष्टि नहीं हुई थी।

मौजूदा दौरे पर यह तीसरा मौका है जबकि द्रविड़ को विवादास्पद फैसले का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी उन्हें ऑउट देने के दो फैसलों पर सवाल उठे थे।

हालांकि बाद में स्निकोमीटर में लगा कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क हुआ है, लेकिन यह तकनीक रैफरल प्रणाली का हिस्सा नहीं है। द्रविड़ को आउट देने के साथ ही एक बार फिर यूडीआरएस प्रणाली की तकनीकी खामियां सामने आई।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने 18वें ओवर में विकेट के पीछे कैच की अपील की थी जिसे अंपायर बिली डाक्ट्रोव ने ठुकरा दिया।

ब्राड ने इसके बाद रैफरल मांगा और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे अंपायर मराइस इरासम ने हॉट स्पॉट की मदद ली, लेकिन कई रीप्ले के बाद भी यह जाहिर नहीं हो सका कि गेंद बल्ले से टकराई है।

हालांकि जब गेंद बल्ले से करीब से निकली तो आवाज आई थी। मैदान पर लगी जाइंट स्क्रीन पर भी रीप्ले दिखाए गए और दर्शकों को उम्मीद थी कि डाक्ट्रोव का नाट आउट का फैसला बरकरार रहेगा, लेकिन इरासमस ने द्रविड़ को ऑउट दे दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी और चौथे टेस्ट में भी दूसरी पारी में दौरान द्रविड़ को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें