धोनी को प्लेइंग इलेवन चुनने में पसीने छूटे

सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (01:16 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ 6 सितम्बर को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन टीम में कौन कौन प्लेयर्स होंगे, इसके लिए यहां पर कप्तान धोनी के पसीने छूट गए हैं।

रोहित शर्मा के पहले ही वनडे में घायल होकर स्वदेश लौटने की खबर के बीच धोनी को समझ नहीं आ रहा है कि वे दूसरे वनडे में अमित मिश्रा पर दांव खेलें या ‍िफर लेग स्पिनर अमित मिश्रा को चांस दें।

इंग्लैंड दौरे में पहले ही 7 सूरमा क्रिकेटर घायल होकर स्वदेश लौट चुके हैं। सचिन तेंडुलकर के दाएं पैर के अंगूठे की सूजन ने धोनी की परेशानी और बढ़ा दी है। पुरानी चोट के फिर से उबर आने के कारण सचिन पहला वनडे नहीं खेल सके थे।

दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों के साथ उतरने की विवशता हो गई है। धोनी को यह तय करना है कि उन्हें अमित मिश्रा को मौका देना है या फिर इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह पिटे आरपी सिंह के साथ दोस्ती निभानी है।

साउथेम्पटन में भी हो सकती है बारिश : पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञों ने की है। विशेषज्ञों का कहना है कि 6 सितम्बर को मौसम साफ नहीं रहेगा और बारिश हो सकती है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें