निचले क्रम से चूका कई शतक-गांगुली

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (09:36 IST)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि निचले क्रम मेबल्लेबाजी करने के कारण उन्हें और वीवीएस लक्ष्मण को कई शतकों से वंचित होना पड़ा।

गांगुली ने कहा कि मैंने अधिकतर समय निचले क्रम में बल्लेबाजी की। राहुल द्रविड़ (नंबर तीन) और सचिन तेंडुलकर (नंबर चार) पर बल्लेबाजी के लिए आते रहे हैं। इस कारण मुझे पाँचवें या कभी छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा जिससे मैं कुछ शतकों से चूक गया क्योंकि पहले हमारे पास महेंद्रसिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं थे।

उन्होंने कहा इन खिलाड़ियों से पाँचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को मदद मिलती है लेकिन जहाँ तक शतकों का सवाल है तो मुझे और (वीवीएस) लक्ष्मण को निचले क्रम में खेलने का काफी नुकसान हुआ।

पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक जमाने वाले गांगुली ने कहा कि इस श्रृंखला में ऊपरी क्रम में आने से उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने में मदद मिली। गांगुली ने कहा कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला और इससे मुझे मदद मिली।

गांगुली ने कहा कि इस साल उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उनका मनोबल बढ़ा हुआ था। इस श्रृंखला में मैन ऑफ सिरीचुने गए बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि इस श्रृंखला से पहले मैंने टेस्ट और वन डे दोंनों में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए मैं आत्मविश्वास से भरा था।

अपने पहले दोहरे शतक के बारे में उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में जब मैंने शतक जमाया तो मैं उसे दोहरे शतक में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध था। गुरुवार को यहाँ सरकार की ओर से सौरव गांगुली का नागरिक अभिनंदन किया गया। इसी अवसर पर उन्होंने दिल खोलकर अपने विचार व्यक्त किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें