नोबॉल विवाद में संगकारा भी घेरे में?

बुधवार, 18 अगस्त 2010 (08:29 IST)
FILE
श्रीलंका क्रिकेट यह पता करने के लिए स्टंप माइक्रोफोन के ऑडियो की भी जाँच कर रहा है कि क्या कप्तान कुमार संगकारा या उनक किसी साथी ने वीरेंद्र सहवाग को शतक से रोकने के लिए सूरज रणदीव को नोबॉल करने के लिए उकसाया था।

सूत्रों ने कहा कि एसएलसी ने आधिकारिक प्रसारक से टेप उपलब्ध कराने के लिए कहा था ताकि यह पता चल सके कि त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच के आखिर में खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई थी।

सहवाग तब अपने 13वें शतक और भारत जीत से एक रन दूर था जब रणदीव ने नोबॉल कर दी। सहवाग ने इस पर छक्का जड़ दिया था लेकिन उन्हें शतक से वंचित होना पड़ा था क्योंकि नोबॉल पहले दे दी गई थी, जिससे भारत जीत गया था। सहवाग इस तरह से 99 रन पर नाबाद रहे।

ऑडियो टेप के अनुसार कप्तान संगकारा ने रणदीव को सिंहलीज में कहा था कि यदि उसने गेंद को हिट कर दिया तो वह रन ले लेगा। हालाँकि यह साधारण सी टिप्पणी लग रही है लेकिन कुछ टीवी चैनलों का मानना है कि इससे युवा गेंदबाज नोबाल करने के लिए प्रेरित हुआ ताकि सहवाग शतक नहीं बना पाए।

संगकारा ने हालाँकि कहा कि उन्होंने रणदीव को केवल गेंद नीची रखने और सहवाग को रन बनाने से रोकने के लिए कहा था। एसएलसी सूत्रों के अनुसार इस घटना की जाँच की रिपोर्ट कल बोर्ड को सौंपी जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें