पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 125 रनों से जीता

शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (17:20 IST)
श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए कप्तान माइकल क्लार्क की कप्तानी में मैच के पांचवें दिन 125 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। हालांकि मैच की चौथी पारी में श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज महेला जयवर्धने और अजंथा मेंडिस अपने बल्ले के दम पर काफी देर तक श्रीलंका की हार टालते रहे। जयवर्धने ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि मेंडिस ने 95 रन बनाए।

मैच के अंतिम दिन श्रीलंका को हार टालने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी थी, जबकि उसके केवल पांच विकेट शेष थे। एक समय श्रीलंका के पांच शीर्ष बल्लेबाज केवल 68 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे, लेकिन जयवर्धने और अजंथा मेंडिस ने श्रीलंका को सस्ते में आउट नहीं होने दिया।

पांचवें दिन के खेल की शुरुआत में इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र के खेल में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद जयवर्धने ने अपना शतक पूरा किया और अजंथा मेंडिस के साथ छठवें विकेट के लिए 142 रन जोड़कर हार को काफी देर टाला।

मेंडिस ने भी विकेट पर टिकने की जिद दिखाई और 95 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की ये कोशिश भी श्रीलंका को हार से नहीं बचा पाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-

ऑस्ट्रेलिया 273 और 210

श्रीलंका 105 & 253


(वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें