पाक में क्रिकेट के लिए हालात सुधरेंगे:लोर्गट

सोमवार, 22 दिसंबर 2008 (20:52 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने पाकिस्तान में मौजूदा हालात को क्रिकेट के प्रतिकूल बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान सुरक्षा सम्बंधी आशंकाओं को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

लोर्गट ने यहाँ पीसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान स्वीकार किया कि पाकिस्तान में इस समय सुरक्षा की दृष्टि से हालात ठीक नहीं हैं।

उन्होंने यह भी माना कि ऐसे में जब.आईसीसी. का कोई सदस्य देश पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एससीबी) का पाकिस्तान में खेलने का फैसला वास्तव में चुनौती भरा है।

जहाँ तक वह समझते हैं कि एससीबी ने पाकिस्तान में खेलने से पूर्व वहाँ के सुरक्षा हालात का अवश्य जायजा लिया होगा तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी उसे सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया होगा।

उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि वर्ष 2009 पाकिस्तान में क्रिकेट के लिहाज से लिए अच्छा रहेगा तथा वह देश सुरक्षा की दृष्टि से विश्वास बहाली के हरसंभव कदम उठाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें