पाकिस्तान बढ़त लेने में सफल

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010 (11:19 IST)
PTI
अजहर अली ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (92*) करते हुए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 75 रनों की बढ़त दिला दी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पहली पारी के 233 रनों के जवाब में 308 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 रनों पर एक विकेट खो दिया। वह पाकिस्तान से अभी 69 रन पीछे है जबकि उसके पास नौ विकेट सुरक्षित हैं।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (4) पारी के पहले ओवर में ही पैवेलियन लौट गए। उन्होंने मोहम्मद आमिर की गेंद पर स्लिप में यासिर हमीद को कैच दे दिया। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय एलिस्टेयर कुक (0) के साथ नाइटवॉचमैन जेम्स एंडरसन (2) क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले पाकिस्तान ने एक विकेट पर 48 रनों से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद यूसुफ अपना 33 वाँ अर्धशतक पूरा करने के बाद स्पिनर ग्रीम स्वान को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। यह स्वान का 23वें टेस्ट में 100 वाँ विकेट था। यूसुफ ने अजहर के साथ पाँचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसके बाद अजहर ने उमर अकमल (38) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। अजहर ने इस दौरान अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर (51) को पीछे छोड़ दिया। स्वान ने चार, एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट लिए। (एजेंसियाँ)

वेबदुनिया पर पढ़ें