पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने स्पष्ट कर दिया कि एशिया कप का आयोजन अगले वर्ष उनके देश में ही होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच गुरूवार को यहाँ फिरोज शाह कोटला मैदान में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने के लिए आए डॉ. अशरफ ने यहाँ पाकिस्तानी टीम के अभ्यास सत्र के दौरानकहा कि अगला एशिया कप पाकिस्तान में ही संभवतः जून में होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट की अभी तारीखें तय की जानी बाकी हैं।
डॉ. अशरफ ने कहा कि मेरी इस सिलसिले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह से बातचीत हो चुकी है और भारत इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगा। भारत टूर्नामेंट का संस्थापक सदस्य है और एशिया कप के गठन का यह 25वाँ वर्ष है। लिहाजा एशिया कप का आयोजन तो होना ही है।
गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन मूलतः अगले साल अप्रैल-मई में होना था, लेकिन बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग का उसी वक्त आयोजन होने से एशिया कप को आगे खिसकाया गया है। हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा था कि एशिया कप का आयोजन जून के महीने में होगा।