पीटरसन जनवरी तक क्रिकेट से दूर

शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (00:51 IST)
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को इंग्लैंड और सरे कांउटी टीम से पूरी तरह दूर रहते हुए जनवरी 2012 तक आराम करने की सलाह दी है।

सरे कांउटी टीम ने पीटरसन के अगले सत्र तक कोई मैच न खेलने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा ईसीबी ने हमसे कहा है कि पीटरसन इस सत्र में अब कोई मैच नहीं खेलेंगे।

इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा पीटरसन को भारत के खिलाफ वनडे टीम में नहीं शामिल किया गया। हमारी नीति है कि हम खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव में नहीं खेलने देते हैं। पीटरसन को आराम की सख्त जरूरत थी।

उन्होंने कहा पीटरसन के कलाई में भी चोट लग गई थी। हालांकि अभी उनकी हालत अच्छी है। पीटरसन की अनुपस्थिति में किसी नये खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा लेकिन पीटरसन भविष्य में हमारी वनडे टीम में शामिल किये जा सकते हैं।

पीटरसन ने इस सत्र का आखिरी मैच भारत के खिलाफ गत बुधवार को खेला था1 इंग्लैंड ने यह ट्वेंटी-20 मैच छह विकेट से जीता था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें