Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/latest-cricket-news/%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B0-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%88%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80-110081200043_1.htm is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

पीटरसन मोदी से दूर रहें-ईसीबी

गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (12:09 IST)
FILE
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने केविन पीटरसन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से दूर रहें। पीटरसन और मोदी इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच ट्रेटब्रिज में खेले गए सिरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान मिले थे।

इस साल मई में ईसीबी चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने पीटरसन की काउंटी टीम हैम्पशायर को आगाह किया था कि वे पीटरसन और मोदी की मुलाकात को तब तक मंजूरी न दें, जब तक कि मोदी आईपीएल में लगे सभी आरोपों से बरी न हो जाएँ।

पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए सिरीज के दूसरे टेस्ट में पीटरसन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसके बाद ईसीबी अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। ईसीबी अधिकारियों ने मोदी और पीटरसन की मुलाकात पर सवाल पूछे, जिस पर पीटरसन ने कहा कि मोदी उनके पुराने दोस्त हैं और वह सिर्फ एक सामान्य मुलाकात थी। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें