पीसीबी अध्यक्ष बनना चाहते हैं जहीर अब्बास

शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (15:19 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट की धूमिल होती छवि को बचाने की कवायद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त की है।

अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रहा है और अगर सरकार मुझे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद का काम संभालने के लिए कहेगी तो मैं इसके लिये तैयार हूँ, क्योंकि हमारे क्रिकेट में अभी बहुत कुछ सुधार की गुंजाइश है। जहीर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम का क्षेत्ररक्षण एकदम रसताल में जा चुका है। टीम को एक पेशेवर क्षेत्ररक्षक कोच की जरूरत है।

जहीर ने कहा पाकिस्तान में ऐसे बहुत अनुभवी लोग हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करने के इच्छुक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें