पोंटिंग की जगह वार्नर टीम में

शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (20:30 IST)
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज रिकी पोंटिंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश रवाना हो रहे हैं इसलिए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की टीम में उनकी जगह सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शामिल किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि वार्नर श्रीलंका में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। पोंटिंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए आज रात ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका के वीबी टूर के दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और उनके कोलंबो में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में लौटने की योजना है।

बयान के अनुसार वार्नर जल्द से जल्द श्रीलंका के लिए रवाना होंगे और तब तब टीम के साथ जुड़े रहेंगे जब तक पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया से यहां नहीं लौट आते।

महिलाओं में भी स्टार खिलाड़ियों की कमी दिखी। 13वीं वरीय पेंग ने जर्मनी की जूलिया जार्जेस पर 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। पिछले दो अमेरिकी ओपन की विजेता और इस साल की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन किम क्लाइस्टर्स चोट के कारण इस ग्रैंडस्लैम में शिरकत नहीं कर पायीं।

विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा और रोला गैरां विजेता लि ना पहले राउंड की चुनौती पार नहीं कर सकीं। दो बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने बीमारी के कारण नाम वापस ले लिया जबकि फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची आठवीं वरीय मारियन बार्तोली भी दूसरे राउंड में उलटफेर का शिकार बनी।

दूसरी वरीय रूसी वेरा ज्वानारेवा ने स्पेन की अनाबेल मेडिना गैरिग्स के खिलाफ 6-4, 7-5 से मिली जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया। अब उनका सामना विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंची जर्मनी की सैबिन लिस्की से होगा जिन्होंने अमेरिका की इरिना फालकोनी को 6-0, 6-1 से परास्त किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें