अपने दो सदस्यों को कार्रवाई से दूर रखने की ललित मोदी की माँग खारिज करने के बाद क्रिकेट बोर्ड की अनुशासन समिति रविवार को यहाँ बैठक करके आईपीएल के निलंबित आयुक्त के खिलाफ अपनी जाँच की प्रक्रिया और कार्यक्रम तय करेगी।
सूत्रों के मुताबिक अनुशासन समिति मोदी के खिलाफ जाँच की प्रक्रिया और सुनवाई की संख्या तय करेगी। मोदी पर ट्वेंटी-20 लीग के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगा है।
मोदी ने चिरायु अमीन और अरुण जेटली को समिति से अलग रखने की माँग की थी और चाहते थे कि एक स्वतंत्र पैनल सुनवाई जिसमें उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश शामिल हो।
मोदी का तर्क था कि अमीन उनके खिलाफ द्वेष रखते हैं जबकि जेटली ने जुलाई में बीसीसीआई की आम सभा विशेष बैठक में उनके खिलाफ आरोपों के अनुमोदन के पक्ष में वोट किया था।
इस मुद्दे पर तीन सुनवाई के बाद बीसीसीआई ने 11 अगस्त को बिना कोई कारण बताए मोदी की माँग को खारिज कर दिया।
कल होने वाली बैठक पहले 18 अगस्त को होनी थी, लेकिन समिति के तीसरे सदस्य केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के देश से बाहर होने के कारण यह नहीं हो पाई। मोदी अब तक तीनों सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे हैं।
उनके वकील महमूद अब्दी से जब पूछा गया कि क्या कल मोदी समिति के समक्ष पेश होंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं, वह अब भी देश से बाहर हैं। अब्दी ने कहा कि कल की बैठक अहम है क्योंकि इसमें गवाहों पर फैसला किया जाएगा और यह भी तय होगा कि किसे जिरह के लिए बुलाया जाएगा। (भाषा)