बीसीसीआई के बयान से शाहरुख खफा

बुधवार, 21 नवंबर 2007 (08:23 IST)
बीसीसीआई के एक बयान से नाराज होकर किंग खान ने फैसला किया है ‍कि वे अब किसी भी स्टेडियम में क्रिकेट मैच नहीं देखने नहीं जाएँगे।

शाहरुख खान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रशासनिक प्रमुख रत्नाकर शेट्टी के इस बयान से बेहद खफा हैं कि फिल्मी सितारे स्टेडियम में मैच देखने के बहाने फिल्म का प्रचार करने आते हैं।

शाहरुख ने कहा कि मैं अब कभी मैच देखने नहीं जाऊँगा। मुझे बोर्ड की बातों से गहरी निराशा हुई। बच्चों की खातिर मैं जयपुर वन डे देखने गया था। मेरे बच्चे धोनी, आरपी सिंह, युवराज को काफी पसंद करते हैं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें