बोर्ड ने दिया आराम, लेकिन पीटरसन खफा

सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (11:31 IST)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उस फैसले से बेहद नाराज हैं, जिसमें उन्हें जनवरी 2012 तक आराम करने को कहा है। पीटरसन ने बोर्ड के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि वे क्रिकेट के हर प्रारूप में खेलते रहना चाहते हैं।

FILE
पीटरसन को भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सिरीज से विश्राम दिया गया है। लेकिन पीटरसन के हवाले से एक अखबार ने कहा कि वे इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 मैच और उसके बाद भारत में पांच वनडे और एकमात्न टी-20 मैच खेलने वाली टीम का हिस्सा बना चाहते हैं। पीटरसन के हवाले से अखबार ने कहा कि वे भारत के खिलाफ सभी छह मैचों में खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आप कह नहीं सकते कि आप कब चोटिल होंगे या फिर आपका टीम में चयन पूरी तरह तय है लेकिन मैं हर मैच खेलना पसंद करूंगा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें