ब्रावो के हाथों भारत 7 विकेट से हारा

शनिवार, 13 जून 2009 (11:20 IST)
लॉर्ड्‍ऐतिहासिमैदापर शुक्रवारावेस्टइंडीड्‍वेब्रावा 'कालजादू' सिचढ़कबोलापहलउन्होंनगेंदबाजमेकरिश्मा (4 विकेट) दिखायफिबल्लेबाजमेअपनजौहर (36 गेंदोनाबाद 66 न) दिखातहुभारो 7 विकेपराजिहोनमजबूदिया

भारपहलबल्लेबाजकरतहुए 7 विकेनुकसार 153 बनावेस्टइंडीे 8 गेंशेरहते 3 विकेखोकविजयलक्ष्य (156) हासिलियाजाहिि 'मैफ द मैच' ब्रावनाचढ़ा

आईसीसी ट्‍वेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर आठ मुकाबले में भारत वेस्टइंडीज से नहीं बल्कि ब्रावो से हारा। इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने पहले गेंदबाजी में भारत की कमर तोड़ी और बाद में तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को उड़ा डाला।

जीत के लिए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9 रनों के कुल स्कोर पर ही फ्लेचर (0) ‍का विकेट गँवा दिया था। यूसुफ पठान ने क्रिस गेल (22) को जहीर खान के हाथों कैच करवाकर भारतीय खेमे में खुशी का संचार किया।

आठवें ओवर के भीतर गेल के आउट होने के वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 47 रन था लेकिन उसके बाद सिमंस और ब्रावो ने भारतीय गेंदबाजी को बोथरा साबित कर दिया। सिमंस 14.3 ओवर में प्रज्ञान ओझा की गेंद पर जब इरफान पठान के हाथों कैच आउट हुए, उसके पहले 44 रनों की पारी खेल चुके थे।

मैच के असली 'नायक' की भूमिका ब्रावो ने निभाई और वे मात्र 36 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 66 रन बनाते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर लौटे। वेस्टइंडीज को यह जीत तब मिली जब 18.4 ओवर का खेल ही हुआ था और स्कोर बोर्ड पर 156 रन टंग चुके थे। ब्रावो के साथ शिवनारायण चन्द्रपाल 18 रनों पर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा धुनाई ईशांत शर्मा की हुई जिन्होंने 3 ओवर में 33 रन लुटाए। जहीर खान की झोली 2.4 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद भी खाली ही रही। इरफान पठान ने जरूर 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट, यूसुफ पठान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और प्रज्ञान ओझा ने 3 ओवर में 29 रन की कीमत पर 1 विकेट प्राप्त किया।

इससे पूर्व भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी जरूर चुनी लेकिन उसकी शुरुआत निराशाजनक रही, लेकिन बाद में युवराजसिंह के अर्धशतक और यूसुफ पठान की मूल्यवान साझेदारी से वह संभल गया था लेकिन कोई नहीं जानता था कि लॉर्ड्‍स के मैदान पर भारत द्वारा 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए गए रन 153 रन वेस्टइंडीज के सामने बेहद बौने दिखाई देंगे।

पिछले मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोई कमाल नहीं दिखा सके और केवल 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए। एडवर्गेंचौकलगानप्रयामेरोहिसिमंकैथमबैठे

मैचौथओवमेभारस्कोर 27 पहुँचि सुरेरैना (5) एडवर्गेंविकेटकीपरामदीखूबसूरकैशिकागए

भारतीसरविकेसुरेरैनरूमेखोयारैनब 5 े, ब्रावगेंछक्कउड़ानलेकिसिमंलंबदौडलगाकआश्चर्यजनरूकैलपलिया


भारत 29 तीविकेगँवचुककप्तामहेन्द्रसिंधोनकाफअपेक्षाएरहलेकिनाजुमौकअपनपारसान्यानहीसके। 23 गेंदोकेवल 11 बनानवालधोनब्रावगेंफ्लेचलपकाभारे 4 विकेट 66 कुस्कोपैवेलियलौचुकथे

बामेटीउपकप्तायुवराजसिंयूसुपठाोर्चा संभालस्कोो 100 पापहुँचायायुवराजसिंकाफशानदाबल्लेबाजरहे 43 गेंदोर 67 निजस्कोे, तभएडवर्गेंउन्हीकैथमबैठेयुवराज ‍अपनआक्रामपारमें 6 चौकर 2 छक्कउड़ाए

ब्रावो के मैअंतिओवपहलगेंयूसुपठान ( 23 गेंदोमें 31 न) बोल्ए, लेकिस्कोो 140 खींथेब्रावतीसरगेंइरफापठान (2) कैआउकरवदिया

ब्रावअंतितीगेंदोहरभजनसिंलगातातीचौकजड़कस्कोो 20 ओवमें 7 विकेर 153 पहुँचदियाब्रावे 4 ओवमें 37 देकर 4 एडवर्े 25 देकर 3 विकेहासिकिए

भारत-वेस्टइंडीज मैच का स्कोर कार्ड

वेबदुनिया पर पढ़ें