भारत ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में मंगलवार को यहाँ मात्र 88 रन पर लुढ़कने के बाद 200 रन से मैच गँवाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी पराजय झेली।
भारत की अपने वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे बडी पराजय है। भारत इससे पहले अक्टूबर 2000 में श्रीलंका से 245 रन, फरवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया से 208 रन और जून 1975 में इंग्लैंड में 202 रन से पराजय झेल चुका है।
भारत इस मैच में 29.3 ओवर में 88 रन पर लुढ़क गया, जो उसका वनडे पाँचवाँ सबसे कम स्कोर है। भारत इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 54 रन पर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन पर, श्रीलंका के खिलाफ 78 रन पर और पाकिस्तान के खिलाफ 79 रन पर लुढ़क चुका है। (वार्ता)