'भारत के लिए मुश्किल होगा ऑस्ट्रेलियाई दौरा'

बुधवार, 21 नवंबर 2007 (15:34 IST)
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी घरेलू श्रृंखला का फैसला मेजबान टीम का गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाज करेंगे।

जयवर्धने ने भविष्यवाणी की कि भारतीयों के लिए यहाँ का दौरा आसान नहीं होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उनके बल्लेबाजों को रोकने में सफलता हासिल करनी होगी।

ग्लेन मैग्राथ और शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का भार युवाओं पर आ गया है।

जयवर्धने ने भविष्यवाणी की भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह भी आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा भारतीय हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती पेश करते हैं। उनकी ताकत उनकी बल्लेबाजी ही रहेगी और वे इसी विभाग से इस श्रृंखला में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगे।

जयवर्धने ने कहा भारतीय टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों को आउट करना भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के लिए भी कड़ी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि यहीं श्रृंखला में जीत दर्ज करने या शिकस्त का फैसला होगा।

अनिल कुंबले की अगुवाई में भारतीय टीम गुरुवार को दिल्ली में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी। इस श्रृंखला के बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

भारतीय टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले 20 दिसंबर को विक्टोरिया के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद सिडनी, पर्थ और एडीलेड में मैच खेले जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें