भारत ने हर विभाग में मजबूत : द्रविड़

रविवार, 3 जून 2007 (11:54 IST)
बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस दौरे में अपने प्रदर्शन से उनकी टीम ने खेल के हरेक विभाग में अपनी मजबूती का सबूत दिया है।

क्या इस जीत को विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की जोरदार वापसी के रूप में देखा जाना चाहिए? द्रविड़ ने कहा कि विश्व विश्व कप बीत चुका है और कोई भी चीज उसे बदल नहीं सकती है। इतिहास हमारे पीछे है और हम इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते हैं।

भारत ने यह टेस्ट केवल तीन दिनों के भीतर पारी और 239 रन से जीत लिया। टेस्ट मैचों में किसी भी टीम के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

द्रविड़ ने कहा हम यहाँ पर अच्छी क्रिकेट खेलने और अपनी लय, फॉर्म और विश्वास हासिल करने के लिए आए थे। मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सके हैं। हमने वनडे श्रृंखला और टेस्ट श्रृंखला में भी अच्छा खेल दिखाया है । हमने यह सब मुश्किल हालात में किया है।

उन्होंने बांग्लादेश की बेजान पिचों पर शानदार गेंदबाजी करने वाले अपने गेंदबाजों की भी पुरजोर प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस तरह के हालात में 95 ओवर गेंदबाजी करना एक बड़ा काम है। लंबे समय तक बल्लेबाजी करते समय हमने यह तय कर लिया कि हमें किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। हमे अंदाजा था कि नयी गेंद काफी अहम भूमिका निभाएगी। हमारे सभी गेंदबाजों विशेषकर जहीर खान ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की।

द्रविड़ ने टीम में शामिल नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने बढ़िया तरीके से अपने आपको ढाला। उनके भीतर संभावनाएँ हैं और अब सवाल उन्हें अधिक खेलने का मौका मिलने और सीखने का है। हालाकि इसमें समय लगेगा और हमें धैर्य का परिचय देना होगा।

उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा खासतौर पर चर्चा करते हुए कहा वह प्रभावी रहे। एक ऐसे युवा खिलाड़ी, जिसने अधिक प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले हैं, के तौर पर उनके पास सही नजरिया और औजार हैं। हमारे पास युवा गेंदबाजों की अच्छी पौध है।

रूद्रप्रताप सिंह ने भी इस दौरे में बहुत बढ़िया गेंदबाजी की है। अगर दूसरे खिलाड़ियों को चोट न.न लगी होती तो इन्हें मौका भी नहीं मिल पाया होता। दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा उनके प्रदर्शन ने भरोसा दिया है। जाफर ने इस टेस्ट में जोरदार वापसी की लेकिन एक ओपनर होने के नाते उन्हें थोेड़ी स्थिरता दिखानी होगी।

जहाँ तक कार्तिक का सवाल है तो पिछले तीन मैचों में इस खिलाड़ी ने एक भी गलत कदम नहीं उठाया है। कार्तिक ने अपने चरित्र, नजरिए और रनों की भूख का प्रदर्शन किया है। द्रविड़ ने कहा कि उनके खिलाड़ियों में इस बडी जीत को लेकर कोई खास उत्तेजना नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि यह जीत एक कमजोर टीम के खिलाफ मिली है।

भारतीय कप्तान के अनुसार मैं आमतौर पर उत्तेजित नहीं होता हूँ। हमें पता है कि आगे मुश्किल चुनौतियाँ खड़ी होंगी। हम यहाँ पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का फॉर्म हासिल करने आए थे और वह लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

जब उनसे टीम के मौजूदा मैनेजर रवि शास्त्री और पूर्व कोच ग्रेग चैपल की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा दो कोचों की तुलना करना सही नहीं है। हरेक शख्स की अलग खासियत होती है। ग्रेग लंबे समय तक हमारे साथ रहे जबकि शास्त्री केवल एक श्रृंखला के लिए साथ हैं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे शास्त्री के साथ काम करने में मजा आया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें