भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला का प्रसारण नियो स्पोर्ट्स चैनल करेगा। भारतीय टीम अपने इस दौरे में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी।
चैनल की एक विज्ञप्ति के अनुसार सीधा प्रसारण में मैच से पहले लंच के दौरान और मैच के बाद के कार्यक्रम भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम को एक्स्ट्रा कवर नाम दिया गया है, जिसमें पूर्व एकदिवसीय क्रिकेटर रोहन गावसकर और ऋषिकेष कानिटकर विशेषज्ञ के तौर पर भाग लेंगे।
10, 12 और 15 मई को होने वाले एकदिवसीय मैचों का प्रसारण सुबह आठ बजे से जबकि टेस्ट मैचों का प्रसारण सुबह साढ़े आठ बजे से होगा। पहला टेस्ट 18 से 22 मई के बीच चटगांव जबकि दूसरा टेस्ट 25 से 29 मई के बीच ढाका में खेला जाएगा।