भारतीय बल्लेबाजों लेनी होगी जिम्मेदारी

बुधवार, 25 अगस्त 2010 (12:04 IST)
FILE
आज होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच का विजेता 28 अगस्त को श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल खेलेगा। श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है। अब खेले गए तीन मैचों में से दो में उसे करारी हार मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया महज 88 रनों पर आउट हुई और इसके एक हफ्ते बाद श्रीलंका के खिलाफ उसने केवल 103 रन बनाए और श्रीलंका ने यह मैच केवल 15 ओवरों में जीत लिया, मानो उसके सामने टीम इंडिया नहीं बल्कि कोई क्लब टीम खेल रही हो।

इन दोनों ही मैचों में भारत की हार का जिम्मा बल्लेबाजों का रहा। खेल में हार-जीत तो होती ही रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि टीम ने कैसा खेल दिखाया। उपरोक्त दोनों ही मैचों में भारतीय बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कोई बहाना नहीं बना सकते।

बहरहाल, आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों को अपनी नाकामयाबी पीछे छोड़कर टीम के लिए खेलना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि भारत यह मैच जीतकर श्रृंखला के फाइनल में जगह बनाए।

यूँ तो सभी बल्लबाजों की जिम्मेदारी है कि वे रन बनाएँ, लेकिन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के बल्ले से आज रन निकलने की उम्मीद होगी, क्योंकि श्रृंखला में अब तक वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। साथ ही सुरेश रैना, युवराजसिंह, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक को भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी रन बनाता हुआ देखना चाहेंगे। वैसे अगर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बल्ला चल गया तो मैच न्यूजीलैंड की पहुँच से बाहर निकल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें