मैकगिल को मिला पोंटिंग का समर्थन

बुधवार, 21 नवंबर 2007 (15:19 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की टीम में शामिल करने का समर्थन किया।

पोंटिंग ने कहा कि मैकगिल का चयन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए में होना ही चाहिए।

मैकगिल को टेस्ट की अंतिम पारी में भी नसों में खिंचाव के कारण गेंद को पकड़ने में काफी मुश्किल हो रही थी। उसकी समस्या घुटनों में पानी के इकट्ठा होने से और बढ़ गई थी। वे सितंबर में हुए ऑपरेशन के बाद से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं।

पोंटिंग इस श्रृंखला की तीन पारियों में मैकगिल के प्रयासों से काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि मैकगिल भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले छह हफ्ते के ब्रेक में पूरी तरह उबर जाएँगे।

उन्होंने कहा कि मैं ब्रिसबेन में उनके प्रदर्शन से खुश हूँ। होबार्ट में पहली पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। अगर वे फिट रहेंगे तो बतौर स्पिनर टीम की पहली पसंद होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें